बक्सर खबर : चौसा रेलवे स्टेशन के पूर्वी क्रासिंग पर अजीब घटना हुई। ईट से लदी ट्राली लिए ट्रैक्टर पटरी पार रहा था। तभी ट्राली का हीच टूट गया। इंजन तो आगे निकल गया, ट्राली पटरी के बीचो-बीच गिर पड़ी। गेट मैन के हाथ-पांव फूलने लगे। उसने तुरंत इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। यह वाकया अपराह्न 4: 40 के लगभग हुआ। सामने से तेज रफ्तार सिंकदराबाद एक्सप्रेस आ रही थी। उसे देख वहां खड़े लोग भाग चले।
लेकिन सिग्नल नहीं होने के कारण ट्रेन चौसा स्टेशन पर खड़ी हो गई। इस बीच पूरे कंट्रोल में हंगामा मचा रहा। स्थानीय स्तर पर जेसीबी मशीन लाई गई। उसे सहारे ईट लदी ट्राली को हटाया गया। तब जाकर परिचालन बहाल हो पाया। चौसा के स्टेशन मास्टर एसपी सिंह ने बताया कि यह वाकया गेट नंबर 77 सी पर हुआ। जिसकी वजह से डाउन की सिंकदराबाद व अप की पैसेंजर गाड़ी हमारे यहां लेट हुई। वैसे अन्य स्टेशनों पर भी कई प्रमुख ट्रेनें जहां तहां खड़ी रहीं। अपराह्न 5: 35 में परिचालन सामान्य हो पाया। इस बीच घंटे भर दोनों तरफ का परिचालन प्रभावित हुआ।