लापरवाही बर्दाश्त नही, शराब तस्करी पर लगाए लगाम: एसडीपीओ

0
1585

बक्सर खबरः बुधवार को डुमरांव एसडीपीओ कार्यालय में क्राइम मिटिंग आयोजित किया। एसडीपीओ कमलापति सिंह ने मिटिंग की शुरूआत अनुमंण्डल क्षेत्र में हो रही शराब तस्करी पर तल्ख तेवर थे। वहीं चेकिंग में थानों द्वारा की जा रही लापरवाही से नाखुश दिखे। वही थानों में दर्ज मामलों की समीक्ष की तथा पेडिंग मामलों को जल्द ही निपटाने का दिशा निर्देश दिये। वही शराब तस्करी पर गंगा सिमावर्ती थानों से काफी नराज दिखे। सिंह ने कहा कि उन क्षेत्रों में लापरवाही देखे जा रही है। जिसे कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा।

थानाध्यक्षों से क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने तथा नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाने का फरमान भी सुनाया। इालाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए फरार वारंटियों की गिरफ्तारी पर जोर देते हुए एसडीपीओ ने कहा कि फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को विशेष अभियान चलाना होगा। इसके अलावे भी एसडीपीओ ने कई आवश्यक निर्देश थानाध्यक्षों को दिया। बैठक में ब्रम्हुपर सर्किल इंस्पेक्टर जितेन्द्र यादव, डुमरांव सर्किलइंस्पेक्टर इफ्तखार अहमद के अलावे ब्रम्हपुर थाना सह इंस्पेक्टर दयानंद सिंह, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, नया भोजपुर ओपी के थानाध्यक्ष कुणाल सिंह, कोरानसराय के नंदन कुमार, सिमरी के सुधीर कुमार, नावानगर के राजीव रंजन सिंह , कृष्णाब्रह्म के रंजीत कुमार, बगेन गोला श्रीमंत कुमार सुमन समेत कई अन्य थानाध्क्ष उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here