बक्सर खबरः छात्र राजद की डुमरांव इकाई ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंक विरोध जताया। पुतला दहन का कार्यक्रम केन्द्र सरकार के इशारे पर राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत पूरे परिवार को सीबीआई द्वारा प्रताड़ित करने तथा जीएसटी लागू करने के खिलाफ किया गया। पुतला दहन का नेतृत्व राजद प्रत्याशी पप्पू यादव ने किया। इसके पूर्व प्रधानमंत्री के पुतले के साथ छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर का भ्रमण किया। इस दौरान कार्यकर्ता सीबीआई का धौंस बंद करने तथा जीएसटी का वापस लेने की मांग कर रहे थे। राजगढ़ चैक पहुंच कार्यकर्ताओं ने पुतला में आग लगा देर तक केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
अपने संबोधन में पप्पू यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा राजनीतिक विरोध के चलते लालू यादव के पूरे परिवार को फंसाया जा रहा है। केन्द्र के इशारे पर ही सीबीआई लालू यादव, तेजस्वी यादव के साथ उनके पूरे परिवार के पीछे पड़ गई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र द्वारा आवश्यक वस्तुओं पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाकर गरीब जनता की कमर तोड़ दी गई है। उन्होंने कहा कि राजद कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मनमानी का जबाव देंगे तथा संसद से सड़क तक इसके खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी। मौके पर सोहराब कुरैशी, मल्लू इदरीसी, राजकुमार यादव, रामचंद्र यादव, गोरख पासवान, फिरोज, जाकिर हुसैन आदि थे।