बक्सर खबर : पूज्य जीयर स्वामी जी महाराज पांच नवम्बर से उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में रहेंगे। पांडेयपुर के पास स्थित दशवतपुर गांव में उनका सात दिवसीय कथा ज्ञान यज्ञ होगा। इसका समापन 11 नवम्बर को तुलसी-शालिग्राम विवाह महोत्सव के साथ होगा। आयोजन समिति के लोगों ने बताया कि मोहांव, गोसाइपुर, दशवतपुर, तिवारी पुर आदि गांव के लोग इस आयोजन की तैयारी में जुटे हैं। स्वामी जी की मौजूदगी में होने वाला तुलसी विवाह महोत्सव बहुत ही शानदार तरीके से मनाया जाता है। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र होते हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धालु कैंट स्टेशन से तीन किलोमीटर दूर पांडेयपुर चौराहे तक जाएंगे। वहां से आजमगढ़ वाली मुख्य सड़क पर दशवतपुर-गोसाइपुर मार्ग है। जहां से कार्यक्रम स्थल पहुंचा जा सकता है। वहीं सड़क मार्ग से वहां पहुंचने वाले लोग पहडिय़ा मंडी के पास से सीधे दशवपुर मार्ग होते कार्यक्रम स्थल पर जा सकते हैं।