बक्सर खबर : आज बिहार में सभी शिक्षक व कर्मचारी संगठन राज्य सरकार का कहीं न कहीं विरोध कर रहे हैं। सरकार व जिला प्रशासन का यह हाल है कि यहां सेवानिवृत शिक्षक भी विरोध में उतर गए हैं। क्योंकि सेवानिवृत होने के उपरांत प्रवरण वेतनमान का लाभ नहीं मिल रहा। भ्रष्टाचार की गंगा में डूबे प्रशासनिक अधिकारी उनकी नहीं सुन रहे हैं। पिछले बीस-बाइस दिनों से यह शिक्षक अनशन पर थे। मजबूर होकर सोमवार से इन्होंने आमरण अनशन शुरु कर दिया है।
सुदर्शन पाठक, मथुरा सिंह व जगदीश प्रसाद तीन लोगों ने आमरण अनशन पर हैं। गर्मी व उम्र के प्रभाव के कारण दूसरे दिन ही एक शिक्षक की हालत खराब हो गई। डाक्टर उनके स्वास्थ्य का हाल जानने पहुंचे। जांच में पता चला उनका बीपी गिर रहा है। डाक्टर ने उन्हें दवा लेने की सलाह दी। वहीं बिगड़ती हालत की सूचना मिलने के बाद डी ई ओ वहां पहुंचे। लेकिन, शिक्षकों ने उनकी बात नहीं सूनी। वार्ता विफल रही, अनशन जारी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ललन सिंह व संचालन आलमगिर अंसारी कर रहे हैं। मौके पर अंजनी कुमार, केदार नाथ सिंह, चन्द्रदेव सिंह, रामनरेश पांडेय व अनेक लोग उपस्थित रहे।