बक्सर खबर : जिला मुख्यालय से लगे कृतपुरा गांव में एसएस कानवेंट स्कूल के छात्रों ने गुरुवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया। जल संरक्षण, कृषि व पर्यावरण संरक्षण के लिए छात्रों ने अनेक माडल बनाए। किस तरह हम अपना काम करते हुए पानी को बचा सकते हैं। कृषि को और लाभकारी बनाने के साथ पर्यावरण को नुकसान से बचाने के विभिन्न तरीके छात्रों ने अपनी शैली में विकसित कर दिखाए।
इस मौके पर निदेशक वंदना राय, प्रिंसपल त्रिलोचन कुमार, रेड क्रास के अध्यक्ष डा. एके सिंह ने छात्रों का हौसला बढ़ाया। स्कूल प्रबंधन ने बताया वर्ग छह से दस के छात्र-छात्राएं इसमें शामिल हुए। जिसमें शिवानी कुमारी, सरोज कुमारी, मनीष कुमार, आर्यन कुमार, रवि कुमार, रिषभ कुमार, गौरव कुमार, दिव्य, प्रकाश, सत्यम, रोहित, तनुश्री का प्रदर्शन सराहनीय रहा। मौके पर पत्रकार प्रशांत राय भी मौजूद थे। वे विद्यालय परामर्शदात्री समिति के प्रमुख हैं।