बक्सर खबरः पुलिस ने विदेशी शराब के साथ दो युवकों को पकड़ा। जिनके पास से 28 बोतलें बरामद हुयी। यह सफलता कोरानसराय पुलिस को मिली। इन्हें शुक्रवार की दोपहर सरैया-मठिला पथ पर पुलिया के दबोचा गया। थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने इसकी जाकनारी दी। गुप्त सूचना मिली थी कि डुमरांव की तरफ से दो व्यक्ति बाइक द्वारा शराब के साथ कोरानसराय की ओर जा रहे हैं। हमलोगों ने पीछा करना शुरू किया। बाइक रोकी गई, उनके पास बडा बैग था। तलाशी लेने पर उसके अंदर 28 बड़ी विदेशी शराब की बोतले बरामद हुयी। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया , उनसे पूछताछ जारी है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कोरानराय थाना क्षेत्र के लहना गांव निवासी अनुज पाण्डेय एवं नावानगर थाना क्षेत्र के भागवतपुर निवासी आशु दूबे के रूप में हुयी है। वही सूत्रों की माने तो दोनों युवक काफी दिनों से इस धंधे में लिप्त है। यूपी से असानी से शराब लाते है। लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या गंगा नदी पुल पर बना चेक पोस्ट दिखावा है या फिर सेटिंग का खेल। आखिर कौन है इसके लिए जिम्मेदार!