व्यवस्था में चूक, मानव श्रृंखला में दिखी टूट

0
1841

बक्सर खबर : नशा मुक्त बिहार का संदेश देने के लिए प्रशासन ने कड़ी मेहनत की। लगातार प्रयास के बाद शनिवार को पूरा जिला सड़क पर नजर आया। इस अभियान में सर्वाधिक सहभागिता स्कूली छात्रों की रहीं। जिस गांव इलाके से स्कूल दूर थे। वहां श्रृंखला में टूट देखी गयी। समय रहने से पहले उसे भरने का प्रयास किया गया। इस व्यवस्था के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 84 पर कई जगह लंबी-लंबी दूरी तक कोई नजर नहीं आया। टूट का यह नजारा दलसागर से भैसहापुल, इसी पुल से प्रतापसागर के मध्य, प्रताप सागर से नवाडेरा के बीच, नवाडेरा में भी कुछ लोग खड़े थे। वहां पुराना भोजपुर के बीच भी यही हाल था। खबर में दी गयी तस्वीर दोपहर 12: 20 के लगभग नावाडेरा गांव के पास की है। डुमरांव एसडीओ प्रमोद कुमार से पूछने पर उन्होंने कहा। मैं वहां नहीं था। अधिकारियों से बात हुई। खाली जगह को तुरंत ही भर दिया गया था। वैसे भी प्रशासन ने निजी स्कूलों को डुमरांव में रिजर्व कर रखा था। बावजूद इसके लिए इटाढ़ी रोड से भी टूट की खबर मिली है। यहां से गुजरने वाले पत्रकार गिरीश राय ने बताया कि रेलवे क्रासिंग के आगे बढ़ते ही पेट्रोल पंप के पास टूट थी सबसे बेहतर श्रृंखला चौसा गोला से बसहीपुल तक दिखी।

राजपुर प्रखंड मुख्यालय की सीमा पर उत्साहित युवतियां

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here