बक्सर खबर: भारतीय सैनिकों द्वारा आंतकी बुहरान के मारे जाने पर पाकिस्तान में आज काला दिवस मनाया गया। जिसके जबाव में बक्सर के युवाओं ने शहीद क्लब तत्वधान में शौर्य दिवस मनाया गया। युवाओं ने नगर सड़कों पर हाथों में तिरंगा लिए सैनिकों के सम्मान में विजय जुलूस निकाला। पुरा शहर तिरंगा पट गया तो पाकिस्तान मुर्दाबाद , भारत में रहना होगा तो बंन्देमातरम् नारों गुंजयमान हो गया था। छात्र नेता चंदन यादव ने कहा कि आज पाकिस्तान का काला चेहरा विश्व के पटल पर साफ हो गया है। वह आंतकी और आतंक का कितना बड़ा पनहगार है। छात्र नेता रामजी कहना है कि काश्मीर में जिस तरह से हमारी भारतीय सेना ने अदभूत साहस और वीरता का परिचय देते हुए देश की रक्षा कर रही है उन सैनिकों को मैं सैलुट करता हुं। आज हम युवा 19 जुलाई को सेना के मनोबल को बनाये रखने और साहसी कार्य के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाले है। आरे देश के गद्दारों अब तो संभल जाओ वीर जवानों पर शक करना बंद करो। इस विजय यात्रा में श्याम जी वर्मा, गोलू गोसाई, मो. युसूफ, मो. इमरान, विकास जयसवाल, सागर बर्मा, अंजनी कुमार, राहुल, रवि, सन्नी सहित सैड़को युवा मौजूद थे।