शराबी ने सिखाया पुलिस को कानून का पाठ

0
1761

बक्सर खबर : नई उत्पाद नीति के तहत शराब पीना गैर-कानूनी है। इस आरोप में बुधवार की शाम स्टेशन रोड से एक युवक को उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ लिया। उसने शराब पी रखी थी। पास में दो बोतले और भी थी। यह कार्रवाई महिला उत्पाद निरीक्षक की मौजूदगी में हुई। उनके साथ के सिपाहियों ने उक्त युवक को मारने के लिए हाथ उठाया। इस वह भड़क गया। उसने जोरदार तरीके से इसका विरोध करते हुए कहा। होश में पकड़ा है तो जेल भेज दो। हाथ लगाया तो फिर लेने के देने पड़ जाएंगे। उसकी बात सुन सिपाही ठहर गए। किसी ने उसके साथ गलत करने की हिम्मत नहीं की। पूछने पर उत्पाद विभाग ने बताया कि युवक का नाम रविन्द्र कुमार है। डुमरांव का युवक बक्सर स्टेशन आया था। यहां आकर उसने शराब पी। उसके पास से कुल तीन देशी बोतले बरामद हुई। वहीं सूचना के अनुसार गंगा सेतु से गोपाल प्रसाद बिहियां दो बोतल, मोहन पासवान नटवार रोहतास बारह बोतल शराब के साथ पकड़े गए हैं। इसी तरह बुधवार को जिले में विभिन्न जगह से कुल आठ लोगों को उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here