बक्सर खबरः नगर थाना ने नशे में धुत एक युवक को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि सूचना मिली खल्लासी मुल्हले के मंत्री जी उर्फ मनोज कुमार केसरी(45) पिता स्वर्गीय गोपाल प्रसाद केसरी शराब के नशे में धूत हो गाली-गलौज कर रहे है। उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया। घटना गुरूवार की है। उसे मेड़िकल जांच के सदर अस्पताल भेजा गया। शुक्रवार को मेडिकल रिर्पोट आने के बाद जेल भे दिया गया। शुक्रवार शाम हनुमान फाटक निवासी काली चरण वर्मा पिता सुमेश्वर प्रसाद वर्मा को शराब के नशे में पकड़ा गया। जिसका मेडिकल कराया गया। कल उसे जेल भेजा गया।