बक्सर खबरः स्वतंत्रता दिवस और शहीद दिवस को लेकर अनुमंडल कार्यालय में बैठ की गयी। शनिवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता डुमरांव एसडीओ प्रमोद कुमार ने की। 15 अगस्त के दिन होने वाले कार्यक्रमों के तैयारी लेकर विस्तार से चर्चा की गयी। उसके बाद अगले दिन यानी 16 अगस्त 1942 के शहीदों पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर गहन मंत्रणा की गयी। कार्यक्रम की शुरूआत प्रभात फेरी से होगा। विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राएं छठिया पोखरा से प्रभात फेरी निकाल शहीद स्मारक आएंगे तथा शहीदो को श्रद्धांजली देंगे। सवा नौ बजे एक करोड़ की लागत से बनने वाले शहीद स्मारक स्थल का शिलान्यास किया जाएगा। दोपहर में 12:00 से 01:00 बजे नगर भवन में स्कूली छात्रों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। शाम 4 बजे से नगर भवन में अमर शहीदों के सम्मान में श्रद्धा सुमन अर्पित किये जायेगे और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है। बैठक में डीसीएलआर अजित कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, बीडीओ जनार्दन तिवारी, सीओ अमरेन्द्र कुमार, समजा सेवी समाज सेवी मोहन गुप्ता, ब्रह्मा पांडेय, शिवजी पाठक, के साथ ही विभिन्न स्कूलो के प्रभारी उपस्थित थे।