बक्सर खबरः सोमवार की शाम अमरनाथ तीर्थ यात्रा के दौरान शहीद यात्रियों को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कैंडल जला कर श्रद्धांजली दी। श्रद्धांजली सभा का आयोजन शिवसेना कार्यालय में जिला प्रमुख सोनू कुवंर के नेतृत्व में किया गया। कुवंर ने कहा कि इस घटना को जितना भी निंदा की जाये वो कम है।
अब समय आ गया है ंकि हमें ईंट का जबाब पत्थर से देना होगा। पत्थरबाजों पर अब रबड़ की गोली नही एके47 की गोली उतारनी होगी। नही तो हर-रोज हमारे ही देश की नमक खा हमें ही गोलियों से छलनी करते रहेगें। इस मौके पर धु्रव प्रसाद गुप्ता कमल सिंह,सत्यम् प्रसाद, आनंद प्रधान, प्रकाश कुमार, मुकेश यादव,बृजराज पाठक, भृगुनाथ भट्ट, शुभ्म ठाकुर, आशुतोष कुमार, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।