बक्सर खबरः सोमवार को संगठन के मजबूती के लिए शिवसेना ने चौगाई में ग्रामीण बैंक के पास शिवमंदिर के सामीप हुआ बैठक हुआ। किसान शिवसेना के उपराज्य प्रमुख रबिन्द्र सिंह शाहाबादी द्वारा आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सोनु कुंवर के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में संगठन के विस्तार के लिए चर्चा की गई। जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता बल को बढ़ाने का जोर दिया। वहीं मुख्य रूप से किसान शिवसेना के उपराज्य प्रमुख रबिन्द्र सिंह शाहाबादी ने कहा कि वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार किसानों के लिए राक्षस है। न तो मोदी सरकार किसान के बारे में हित सोच रही है। ना ही बिहार की नीतीश सरकार। इन सराकरों का विकास सिर्फ मुह से बोल रहा है।
इसलिए अब समय आ गया है कि हम पुरे राज्य में किसानों को शोषित करने वाले सरकार के खिलाफ आदोलन करे। अध्यक्षता कर रहे जिला प्रमुख सोनू कुवंर ने कहा कि किसी भी संगठन को चलाने के लिए कार्यकर्ता बल जरूरी होता है। इसलिए आज से हम सब कार्यकर्ता आज से तय कर ले कि प्रतिदिन एक कार्यकर्ता को चार सदस्य बनाने है। साथ कुवंर ने अगामी लोकसभा चुनाव में कमर कस तैयार रहने का दिशा निर्देश दिये। इसके साथ दो पदाधिकारियों का चयन हुआ जिसमें राजदीप कुमार को जिला सचिव व रवि कुमार को नवानगर प्रखंड प्रमुख नियुक्त किया गया। दोनो नये पदाधिकारीयो को सभी शिवसैनिको ने बधाई व शुभकामना दिए। इस बैठक में उपराज्य प्रमुख ध्रुव प्रसाद गुप्ता, अमर नाथ मिश्रा, कमल नरायण सिंह, युवा राज्य सचिव प्रकाश कुमार, शाहाबाद विभाग प्रमुख राहुल चैबे, शाहाबाद प्रमुख सचिव सत्यम चैबे, जिला छात्र प्रमुख आनंद प्रधान, चक्की प्रखंड प्रमुख मुकेश यादव सहित अन्य शिवसैनिक उपस्थित रहे।