बक्सर खबर : हाल ही पकड़े गए कुख्यात अपराध कर्मी संतोष पासवान के शागिर्द जितन पासवान को दो वर्ष की सजा हुई है। आर्म्स एक्ट के मामले में त्वरित सुनवायी के तहत उसे शुक्रवार को सजा सुनायी गयी। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेश कुमार त्रिपाठी ने इस मामले में एक हजार रुपये का अर्थ दंड भी लगाया है। न्यायिक सूत्रों ने बताया कि 18 जून को इटाढ़ी थाना के कुकुढ़ा मोड के पास जितन पासवान को देशी कट्टे व दो जिंदा कारतूस के साथ दबोचा गया था। तत्कालीन थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने 13 जुलाई को आरोप पत्र समर्पित कर दिया था। नौ गवाहों की पेशी के बाद आरोप सही पाते हुए भेलुपुर, थाना इटाढ़ी निवासी जितन को केन्द्रीय कारा भेज दिया गया। पुलिस कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा चलाए जा रहे स्पीडी ट्रायल अभियान की यह दूसरी सफलता है। जिसे दो माह के अंदर सजा हो गयी। इससे पहले शहर में दो लोगों के उपर गोली चलाने वाले पवन कुमार को सजा हो चुकी है। पुलिस ने फिलहाल दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल का मुकदमा चला रखा है। आने वाले समय में इसकी संख्या और बढऩे की संभावना है।