सड़क पर फेंके मिले आधार कार्ड, डाक सेवा का सच

0
4024

बक्सर खबर : आज हर कार्य के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में सभी को आधार कार्ड बनवाने के लिए निजी आपरेटरों के यहां जाना होता है। सारी प्रकिया पूरी होने के बाद भी लोगों को आधार कार्ड नहीं मिल पाता। इसकी सबसे बड़ी वजह डाक विभाग की लापरवाही है। इस सच्चाई को बयां करने वाली घटना मंगलवार को ब्रह्मपुर में सामने आई। हजारों की तादात में आधार कार्ड व बैंक एटीएम कार्ड सड़क किनारे फेंके मिले। जिन्हें बोरे में भरकर अज्ञात जगह पर छोड़ दिया गया था।

लोगों को खबर मिली तो जैसे लूट मच गई। हर कोई उसे उलट कर देखने लगा। इसकी सूचना पुलिस को भी मिली। उसने शेष बचे आधार कार्ड व एटीएम को जब्त कर लिया। अधिकांश एटीएम बैंक आफ इंडिया के थे। पुलिस की पूछताछ में बैंक ने कहा इसमें हमारी कोई गलती नहीं। इसे तय पते पर पहुंचाना डाक विभाग का काम था। इतनी बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड कहां से आए। पूछने पर उन लोगों ने बताया यह कार्ड जनधन खाते के हैं। पुलिस ने डाकघर का भी रुख किया। पर वहां ताला लटक रहा था। फिलहाल सभी कार्ड को पुलिस ने जब्त कर रखा है। क्योंकि डाक विभाग से पूछताछ होनी है। वहीं जानकारों ने बताया कि दूसरे का आधार कार्ड गलत हाथों में पड़ेगा। तो ऐसे में अपराध करने वाले इसका गलत प्रयोग भी कर सकते हैं।

एटीएम व आधार कार्ड लेने के जुटे युवक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here