बक्सर खबर : सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ सोमवार को हुआ। नगर भवन के समीप परिवहन विभाग द्वारा स्टाल लगाया गया। शुभारंभ करने पहुंचे सदर एसडीओ गौतम कुमार ने बाइकर्स को माला पहनाकर स्वागत किया। वह नजारा देखने लायक था। बाइक सवार युवक पहुंचा। पीछे महिला बैठी थी। पुलिस टीम ने बाइक रोकी। चालक बगैर हेलमेट के था। माला लेकर पहुंचे गौतम कुमार ने कहा नमस्कार। मैं एसडीओ बक्सर हूं। जिला प्रशासन की तरफ से आपका स्वागत करता हूं। यह माला आपके लिए है। आप भारत के महान नागरिक हैं। आपसे उम्मीद करते हैं। अगली बार आप हेलमेट के साथ बाइक पर सफर करेंगे। गांधी गिरी के साथ पूरे दिन यह सिलसिला नगर भवन के पास चलता रहा। एसडीओ ने बताया सड़क सुरक्षा सप्ताह 9 से 15 जनवरी तक चलाया जाएगा। इसके उपरान्त बगैर हेलमेट के बाइक चलाने वालों को पकड़ा गया तो जुर्माना लगाया जाएगा। जिला प्रशासन और परिवहन विभाग पहले भी सड़क सुरक्षा के लिए जागरुकता अभियान चला चुका है। बावजूद उसके, लोग हेलमेट लगाने की आदत नहीं डाल रहे।