बक्सर खबर : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन का राज्य स्तरीय सम्मेलन इन दिनों नगर भवन में जारी है। तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान राज्यभर से आए वक्ता स्थायी एवं संविदा पर रखे गए कर्मियों के हित के लिए फिक्रमंद दिखे। दूसरे दिन के सत्र में विशेषकर महिला कर्मियों के हो रहे शोषण एवं उनके हितों के लिए बहुयामी उदेश्यों पर चर्चा हुई। इसकी अध्यक्षता राज्य के अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने की।
वक्ताओं में एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी ने कहा कि आशा से लेकर ममता वर्ग तक की महिलाओं को संगठित होकर आवाज उठानी होगी। उनका शोषण हो रहा है। सरकार इन्हें स्थायी करे। महिला सत्र की संयोजिका अवलेश कुमारी ने भी सत्र को संबोधित किया। यह सत्र जारी है जिसका समापन 21 फरवरी को नगर भवन में होगा। कार्यक्रम के दौरान राज्य के उपाध्यक्ष बिन्दु कुमार सिंह, संध्या श्रीवास्तव, काशी प्रसाद सिंह, अरुण कुमार ओझा, राजकिशोर राय राष्ट्रीय सचिव, फूल झा, गनपत झा, परमहंस सिंह, दिलीप सिंह, विश्वनाथ सिंह, शशिभूषण कोषाध्यक्ष आदि शामिल हुए।