बक्सर खबर : माघ मास शुक्ल पक्ष पंचमी को विद्या की देवी मां सरस्वती प्रकट हुई थीं। हिन्दू धर्म की ऐसी मान्यता है। इस तिथि को पूरे भारत वर्ष में विद्या की देवी पूजी जाती हैं। आप सभी मित्रों व पाठकों को सरस्वती पूजा की बधाई। बसंत ऐसा मौसम है। जिसके आगमन के साथ ही होली की तैयारी प्रारंभ हो जाती है। आज से ही होली गायन की परंपरा भी शुरु हो जाती है। पुराने जमाने में लोग साथ मिलकर गाते-बजाते और उत्सव मनाते थे।
इस परंपरा का निर्वाह करने के लिए मेन रोड के पंचमुखी हनुमान मंदिर में गायन का आयोजन हुआ। जिसमें सदर विधायक संजय उर्फ मुन्ना तिवारी व सदर एसडीओ गौतम कुमार ने भी हिस्सा लिया। उत्सव में शामिल सभी लोगों को विधायक ने सरस्वती पूजा की बधाई भी दी। इस खबर में हमने मां सरस्वती की जो तस्वीर पोस्ट की है। वह चीनी मिल मुहल्ले में मुस्लिम युवक हिसामुदिन की है। जिसने शिक्षा को सर्वोपरी बताने का साहस किया है।