बक्सर खबर : मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के खाते से 1 करोड़ 15 लाख 75 हजार रुपये लेकर फरार होने वाले कर्मचारी पंकज सिंह को निलंबित कर दिया गया है। बक्सर खबर के संवाददाता के साथ हुई बातचीत में डीएम रमण कुमार ने बताया कि इस मामले में विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र भेज दिया गया है। वहीं अन्य सूत्रों ने बताया कि पिछले एक साल से चल रहे इस निकासी के खेल में बैंक मैनेजर को भी प्रशासन ने दोषी माना है। पंकज के साथ पीएनबी मुख्य शाखा के प्रबंधक रविन्द्र कुमार राय के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। डीएम ने विभागीय स्तर से इसकी जांच के लिए डीडीसी की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय जांच कमेटी गठित की है। उन्हें जल्द जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। वहीं नगर कोतवाल ने बताया कि पंकज की गिरफ्तारी के लिए वाराणसी, गाजीपुर समेत चार ठिकानों पर छापामारी की गयी है। अभी वह हाथ नहीं लगा है। पुलिस की टीम उसके पैतृक गांव पृथ्वीपुर, जिला जौनपुर भी गयी है। वैसे पिछले एक साल से हो रही निकासी में अभी तक दस चेक द्वारा भुगतान कराया गया है। इस दौरान भुगतान रजिस्टर किस तरह अपडेट होता रहा। और उसपर नजारत के अधिकारियों की नजर नहीं पड़ी। यह सबकुछ सवालों के घेरे में है। अपनी ईमानदार छवि के लिए जाने-जाने वाले जिलाधिकारी रमण कुमार भी इस घटना से हतप्रभ हैं। इतनी बड़ी चुक जिला कार्यालय में कैसे हुई। वैसे पुलिस ने इसकी जांच प्रारंभ कर दी है। जिलाधिकारी और नजारत उप समाहर्ता का जाली हस्ताक्षर बनाए जाने की बात पुलिस कप्तान उपेन्द्र शर्मा ने भी मानी है। वहीं दूसरी तरफ कर्मचारी संघ ने ऐसे कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात कही।