बक्सर खबर : फागुन माह की शिवरात्री सात तारीख को पड़ रही है। धार्मिक मान्यता के अनुसार शिव आराधना का यह पर्व विशेष फल देने वाला है। इस बार की शिवरात्री सोमवार को पड़ रही है। जो पुण्य कारी और लाभदायी है। पंडित नरोत्तम द्विवेदी ने बक्सर खबर को बताया कि इस तिथि को पांच ग्रह एक साथ आ रहे हैं। ऐसे में भगवान भोले का श्रृंगार व पूजन कष्ट निवारक और समृद्धि देने वाला है।
रोगनाश के लिए कैसे करें अभिषेक
बक्सर : पंडित नरोत्तम द्विवेदी बताते हैं कि जो लोग शारीरिक व्याधी से परेशान हैं। उनको अभिषेक जरुर करना चाहिए। गंगा जल से भरे पात्र में कुश डालकर जल चढ़ाने से रोगों का नाश होता है। शहद से अभिषेक करने वाले को मधुमेह के रोग से छुटकारा मिलता है। दूध से अभिषेक करने पर सभी लाभ प्राप्त होते हैं।