सात से पांच के बीच मतदान, 16 दस्तावेज होंगे मान्य

0
1908

बक्सर खबर : नगर परिषद चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शहर व डुमरांव में शुरु हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरुप सुबह 7 बजे से अपराह्न 5 बजे तक मतदान होगा। सभी बूथों पर प्रशासन ने आवश्यक सुरक्षा के बंदोबस्त किए हैं। इस बार चुनाव में मतदाता की सुविधा के लिए बतौर पहचानपत्र 16 दस्तावेज मान्य किए गए हैं। जिसकी पर्ची सभी बूथों के बाहर लगाई गई है। निर्वाचन आयोग के अनुसार फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र के अलावा

पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राज्य-केन्द्र अथवा किसी अन्य सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी अथवा लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी फोटो युक्त पहचानपत्र, फोटो युक्त स्वतंत्रता सेनानी पहचानपत्र, सक्षम पदाधिकारी द्वारा जारी जाती प्रमाणपत्र, विकलांगता प्रमाणपत्र, शस्त्र लाइसेंस, मनरेगा का जाब कार्ड, फोटो युक्त रजिस्ट्री दस्तावेज, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, फोटो युक्त स्वास्थ्य बीमा योजना का पहचानपत्र, मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्था द्वारा जारी फोटो युक्त पहचानपत्र, आधार कार्ड । इस पहचान का प्रयोग कर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। वहीं दूसरी तरफ सुबह सात बजे से ही बूथों पर मतदाताओं की कतार देखी जा रही है। यहां हमनें दो तस्वीरें दी हैं। पहली तस्वीर श्रीचंन्द्र मंदिर वार्ड नंबर 25 की है। दूसरी तस्वीर पुस्तकालय रोड वार्ड नंबर 26 की है। इन दोनों जगहों पर अच्छी खासी संख्या में मतदाता कतार बद्ध्‍ दिखे।

पुस्तकालय रोड के बूथ पर लगी कतार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here