बक्सर खबरः 26 जून को सिमरी प्रखण्ड प्रमुख चुनाव के दौरान जो घटनाएं घटित हुई उसके लिए प्रशासन जिम्मेवार है। क्रास वोटिंग कराकर लोकतंत्र की हत्या की गयी । लोगों में गुस्सा भड़काने का काम प्रशासन की ओर से किया गया। उक्त बातें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी बिनोधर ओझा एवं प्रदेश सचिव डाॅ. सुभाष ओझा ने सिमरी प्रखण्ड का दौरा के बाद प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही। दोनों नेताओं ने इसकी न्यायिक जांच कराने की मांग करते हुए लोगों पर से मुकदमा उठाने की भी मांग की। चुनाव आयोग से मिलकर दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कारवाई करने की बात कही।