बक्सर खबर : आनंदबिहार से जोगबनी जा रही सिमांचल एक्सप्रेस(12488) में रविवार की सुबह बड़ी लूट की वारदात हुई। अपराधी बड़ी मात्रा में सामान लेकर टुडीगंज में उतर गए। घटना सुबह साढे सात बजे के लगभग हुई। आरपीएफ को सूचना मिली टुडीगंज में जोगबनी का वैक्यूम हुआ है। मौके पर पहुंची रेलवे सुरक्षा बल की टीम को पता चला आठ-दस की संख्या में लोग यहां उतरे थे। जो किराए पर पीकप लेकर सासाराम के लिए रवाना हुए हैं। उनकी तलाश में सासाराम के लिए आरपीएफ टीम रवाना हुई। वहां जाने के क्रम में ही वापस लौट रहा संबंधित पीकप वाला मिल गया। उसने बताया सभी सासाराम शहर में ही एक गली में रहते हैं। आरपीएफ ने उसकी बताई जगह पर छापा मारा।
लूटे गए कुल 18 बैग वहां से बरामद हुए। कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। जो झारखंड के निवासी हैं। आरपीएफ के सूत्रों ने बताया इस गैंग का मुख्य लीडर राजेश यादव उर्फ उज्वल है। उसे हिरासत में ले लिया गया है, उनके पूछताछ जारी है। आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर एसएस मीना ने बताया कि चंदन कुमार, राहुल कुमार, शंभु कुमार शर्मा, कुंदन राम, साैरभ कुमार, मुहम्मद नौशाद, मुकेश तांती, शहबाज को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पूरी टीम सासाराम से बक्सर वापस लौट रही है। यह सामान पार्सल रुम से लूटा गया है। अधिकारियों के अनुसार सभी अपराधी सासाराम के वार्ड नंबर 31 अंतर्गत खिलानगंज मुहल्ले में किराए पर रहते थे। वहां पूछताछ में पता चला कि यह घर एक महिला का है। जहां यह भी पिछले एक वर्ष से रह रहे थे।