बक्सर खबर : वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की मंगलवार को हत्या कर दी गई। बेंगलुर के राज राजेश्वरी नगर स्थित घर में रात के वक्त उनको गोली मारी गई। पत्रकार की हत्या के विरोध में बुधवार को एप्सो, प्रलेस तथा एआइएसएफ के नेतृत्व में विरोध मार्च निकाला गया। रामलीला मंच पर सभा भी हुई। जिसे संबोधित करते हुए प्रलेस के जिलाध्यक्ष कुमार नयन ने कहा लंकेश की हत्या हिंदू वादी ताकतों ने की है।
इन कायराना हरकतों से प्रगतिशील आवाजों को दबाया नहीं जा सकता। एप्सो से प्रदेश सचिव डा. दीपक राय ने कहा विचारों की हत्या नहीं की जा सकती। दमन से प्रतिरोध और तीव्र होता है। असहमत आवाजों को दबाकर इस देश को आप मध्ययुगीन बर्बरता में धकेल देने की साजिश सफल नहीं होगी। प्रतिरोध मार्च के दौरान तरह-तरह के नारे लगे। कार्यक्रम को बिमल कुमार सिंह, राम मुरारी, संजय अग्रवाल, सरिता कुमारी, रवि ओझा, प्रकाश कुमार, कन्हैया बजरंगी, पृथ्वी, प्रभात, संतोष, क्षितिज, पंकज, कौशिक आदि शामिल हुए व सभा को संबोधित किया।