बक्सर खबरः सोनवर्षा बजार में आग लग गई । जिसमें चार दुकानें खाक हो गई । घटना रविवार की सुबह 6:45 बजे सोनवर्षा ओपी क्षेत्र में हुई। आग पर स्थानीय लोगों और दमकल विभाग के कर्मीयों द्वारा काबू करने की कोशिश की जा रही है। उग्र व्यवसायियों द्वारा एनएच 30 को जाम का दिया गया है। लोगों का गुस्सा बिजली विभाग के खिलाफ है। आरोप है कि जर्जर तार के कारण कई छोटी-छोटी घटानए हो चुकी है। लिखित शिकायत दर्जनों बार की जा चुकी है। परन्तु कोई सुनने को तैयार नहीं है। इस विभषण आगलगी में लगभग 10 लाख से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है। जिसके मुआवजे के लिए भी लोग सड़क पर डटे हुए है। आगलगी में बालदेव प्रसाद(जुता-चप्पल), नजमा बेगम(चुड़ी-सिंगार), सुरेन्द्र शर्मा(फार्चुन-सिंगार), असगर अली(रिपेयरिंग) की दुकान राख हो गई है। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने की। कुमार ने कहा कि घटना के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नही चल पा रहा है। लेकिन काफी नुकासान हुआ है।