सोमवार: नगर परिषद में डीएम करेंगे जनता दरबार

0
353

बक्सर खबर : शहर के लोगों के लिए यह सूचना महत्वपूर्ण है। जो लोग नगर परिषद में लंबित मामलों से परेशान हैं। या जिन्हें कर्मचारी बेवजह दौड़ा रहे हैं। वे सोमवार को नप कार्यालय पहुंच जाए। जन समस्याओं के निपटारे के लिए जिलाधिकारी रमण कुमार जनता दरबार लगाएंगे। सुबह दस बजे नियत समय से सभी अधिकारियों को वहीं बुला लिया गया है। जिलाधिकारी ने मीडिया को बताया कि इसमें नगर परिषद से जुड़ी समस्या हो अथवा शहरी क्षेत्र में कहीं की जन समस्या। नगर वासी अपनी बात आवेदन के द्वारा जिला प्रशासन के समक्ष रख सकते हैं। इसके त्वरित निष्पादन के लिए जनता दरबार के तुरंत बाद विशेष बैठक बुलायी गयी है। जिसमें मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी के अलावा, बिजली, पेयजल, शहरी विकास अभिकरण, पथ निर्माण विभाग व ट्रैफिक इंस्पेक्टर आदि शामिल रहेंगे। लगे हाथ परिषद कार्यालय में ही बैठक चलेगी। जिसमें आवेदनों और जन समस्याओं को निपटाया जाएगा। इस आशय का आदेश जारी होते ही रविवार को नगर परिषद के कर्मचारियों के होश ठिकाने हो गए। रविवार का दिन होने के बाद भी शाम में कार्यालय खुल गया। साफ-सफाई के साथ फाइलों के दुरुस्त करने का काम चल पडा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here