बक्सर खबर : छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड अब जिले में आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही सहायता भत्ता योजना का आवेदन करने वालों के कागजात का भौतीक सत्यापन कार्य भी प्रारंभ हो गया है। इसके लिए चरित्रवन में आई टी आई भवन के पास बने नियोजनालय भवन में कार्य प्रारंभ हो गया है। शनिवार को इसका औपचारिक उद्घाटन कर दिया गया। मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत इसकी शुरुआत हुयी है। इस भवन में कागजात के सत्यापन के साथ युवाओं को प्रशिक्षण भी मिलेगा। यहां मदद के लिए काउंटर बने हैं। जहां पहुंचकर छात्र व युवा सहायता भत्ता, कुशल युवा योजना एवं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इनके लिए आनलाइन आवेदन करने है। कार्यालय द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि डीएम रमण कुमार ने यहां का निरीक्षण किया। युवाओं से बातचीत की। अन्य उपस्थित लोगों में डीआरसी प्रबंधक शैलेश कुमार, आइटी मैनेजर अजीत कुमार, सहायक प्रबंधक मीता सिंह, सुधीर कुमार, प्रमोद, पंकज व सलील कुमार भी मौजूद रहे।