स्थापना दिवस पर सम्मानित होंगे स्वच्छता सेनानी

0
893

बक्सर खबर : जिले को खुले में शौच से मुक्त करने का अभियान अपने मूर्त रुप की तरह बढ़ रहा है। इस कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को स्वच्छता सेनानी का नाम दिया गया है। ऐसे लोग जिन्होंने इस अभियान में तारीफ के लायक काम किया है। उनको जिला स्थापना दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा। इसमें पहला नाम डुमरांव के उस युवक का है। पिछले दिनों जिसका सर महिलाओं ने फोड़ दिया था।

डीएम रमण कुमार ने कहा उस स्वच्छता सेनानी को जिला प्रशासन सम्मानित करेगा। डीएम रमण कुमार बुधवार को डुमरांव पहुंचेे थे। उन्होंने बक्सर खबर के संवाददाता अरविंद चौबे से हुई बातचीत में कहा कि महावीर सोनार निवासी ग्राम एकौनी को स्वच्छता का प्रथम पुरस्कार मिलेगा। ज्ञात हो कि अटांव पंचायत के एकौनी गांव में 27 फरवरी की सुबह शौच करने गए किसी शरारती तत्व ने उसे पत्थर दे मारा। लेकिन,  स्व्‍च्छता दूत महावीर अपने कर्तव्य विमुख नहीं हुआ। डीएम ने कहा इससे यह साबित होता है कि कुछ लोग पूरी लगन से काम कर रहे हैं। ऐसे में व्यवधान वर परेशानी का सामना करना ही पड़ता है।

जनप्रतिनिधी के पास पहुंचा स्वच्छता दूत महाबीर सोनार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here