बक्सर खबर : स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में प्रशासनिक पदाधिकारी व ग्रामीण लोग लगे हुए हैं। इस बीच रविवार की सुबह सोनवर्षा गांव में दुखद घटना घटी। शौच मुक्त अभियान की निगरानी के लिए निकली महिला पंच को कुत्ते ने काट लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोनवर्षा के वार्ड नंबर तीन की पंच कलावती देवी फालोअप करने गई थी। इसी दौरान उन्हें कुत्ते ने काट लिया।
ज्ञात हो कि केसठ के बाद नावानगर प्रखंड में स्वच्छता के लिए प्रशासनिक कार्य काफी तेज हो गया है। यहां सख्ती के साथ सुबह और शाम फालोअप हो रहा है। इसके लिए आए दिन जन प्रतिनिधि व इस कार्य में लगे अन्य लोग प्रखंड कार्यालय पर सीटी व टार्च की मांग करते देखे जा रहे हैं। वहीं पूछने पर महिला पंच के परिजनों ने बताया कि जब हम लोग एंटी रैबीज दवा के लिए अस्पताल पहुंचे तो वहां कहा गया। दवा उपलब्ध नहीं है। वहीं दूसरी चुटकी लेते हुए लोगों ने कहा। आवारा कुत्ते भी ससुर के उनको नहीं काट रहे जो खुले में शौच कर रहे हैं। अच्छे लोगों को ही भौंक रहे है।