बक्सर खबरः नया तालाब रोड के निर्माण में अनियमितता बरते जाने से लोगों में गहरा आक्रोश है। आक्रोशित लोगों ने डीएम और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तत्काल सड़क के निर्माण पर रोक लगाने तथा गुणवत्ता की जांच के साथ सड़क की चैड़ाई बढ़ाने की मांग की। लोगों का कहना है कि संवेदक इस सड़क के निर्माण में अनियमितता बरत रहा है। इस पीसीसी सड़क के निर्माण में प्राक्कलन बोर्ड नहीं टांगा गया है। जिससे लोगों को न तो ठीकेदार का नाम पता चल रहा है और न ही सड़क के लिए स्वीकृत राशि की जानकारी किसी को है। दूसरी तरफ सड़क की बीस फीट चैड़ाई में सिर्फ दस फीट के दायरे में ही ढलाई हो रही है। जबकि इस सड़क की मोटाई आठ इंच के बजाय चार पांच इंच ही की जा रही है। ढलाई में सिमेंट का उपयोग कम किए जाने से इसकी गुणवत्ता प्रभावित होने का डर अभी से बन गया है। तीन वर्ष पूर्व भी डूडा द्वारा इस सड़क का निर्माण कराया गया था लेकिन गलत प्राक्कलन तथा निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग के कारण पहले ही वर्ष यह सड़क टूट गई। डीएम के निर्देश पर फिर से डूडा द्वारा इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। परन्तु आजतक कार्यस्थल पर जेई का आगमन नहीं हुआ है। ठीकेदार का भी स्थल पर अता पता नहीं है। मजदूरों द्वारा निर्माण के संबंध में अनभिज्ञता जाहिर किए जाने से मोहल्ले के लोगों में गहरा आक्रोश है। जदयू नेता गोपाल प्रसाद गुप्ता, सुशील राम, महेन्द्र राम, मो मुख्तार, नेहाल हाशमी, आदि ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर सड़क के निर्माण में अनियमितता पर रोक नहीं लगी तो मजबूर होकर आंदोलन किया जाएगा।