बक्सर खबर : कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा लगातार चल रही है। प्रत्येक रविवार हो आठ हजार युवक व युवतियां परीक्षा देने पहुंच रहे हैं। जिससे शहर गुलजार हो जा रहा है। होटल से लेकर परीक्षा केन्द्र तक भागो रे भागो का दौर चल रहा है। यह सिलसिला 26 तक चलता रहेगा। अर्थात शहर से आने जाने वाले लोग, खासकर ट्रेन से यात्रा करने वाले अपनी यात्रा के प्रति सजग रहें। अन्यथा धक्का-धुक्की से मुलाकात होनी तय है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि कर्मचारी चयन आयोग ने चार रविवार को अपनी तिथि तय की है। इस बीच बीपीएससी की परीक्षा का डेट भी निकला है। वह भी रविवार को ही होना है। इनमें से दो रविवार गुजर गए। अन्य तीन शेष हैं। यह परीक्षाएं 26 फरवरी तक चलेंगी। प्रत्येक परीक्षा में लगभग आठ हजार छात्र शामिल हो रहे हैं। इसके लिए जिला मुख्यालय में कुल 22 परीक्षा केन्द्र बने हैं। सूत्रों ने बताया कि इस बीच 12 फरवरी को बीपीएससी की परीक्षा है।