बक्सर खबर : पिछले कई माह से लंबित होमगार्ड बहाली कि प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। मंगलवार से पुलिस लाइन में दौड़ का आयोजन किया गया है। जो 15 से 28 तक चलेगी। सोमवार को जिलाधिकारी रमण कुमार ने मातहतों के साथ मैदान का जायजा लिया। जहां दौड़ होनी है। जन संपर्क कार्यालय के अनुसार दौड़ में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के लिए प्रखंडवार अलग-अलग तिथि निकाली गयी है। पहले दिन 15 को ब्रह्मपुर प्रखंड, 16 को नावानगर, 17 को डुमरांव, 18 को चक्की, केसठ व चौगाई, 19 व 20 को सिमरी प्रखंड, 21 व 22 को राजपुर प्रखंड, 23 एवं 25 को बक्सर प्रखंड, 26 को इटाढ़ी, 27 को चौसा, 28 नवम्बर को बक्सर एवं डुमरांव शहरी क्षेत्र के प्रतिभागी शामिल होंगे। सूचना के अनुसार पुरुष वर्ग के लिए 5 मिनट में 16 सौ मीटर एवं महिला वर्ग के लिए 8 सौ मीटर की दौड़ निर्धारित की गयी है। कुल 290 पद के लिए 23 976 आवेदन पड़े हैं। चयन प्रकिया के दौरान गोला फेंक, उंची कूद, लंबी कूद आदि प्रक्रिया से आवेदकों को गुजरना होगा। इसके अलावा हाइट एवं चेस्ट की मापी भी होगी। प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए जगह-जगह सीसी टीवी कैमरे लगे हैं। हर मुख्य प्वाइंट पर वीडियो रिकार्डिंग भी होगी। सोमवार को निरीक्षण में डीएम रमण कुमार के साथ सामान्य शाखा की प्रभारी पदाधिकारी अनुपम कुमारी, ओएसडी, डीएसपी आदि प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।