बक्सर खबर : सावन मास के प्रत्येक सोमवार को नाथ घाट पर भारी भीड़ होती है। एक दिन पहले से ही यहां गंगा जल लेने वालों की लंबी कतार होती है। इस स्थिति से निपटने के लिए उक्त तिथि को वनवे ट्रैफिक का आदेश निर्गत किया गया है। मुख्य रास्ते से यहां लोग आएंगे। वहीं नहर पुल पार कर किला के पास होकर लोग बाहर निकलेंगे। इस इंतजाम को अमली जामा पहनाने से पूर्व एसपी उपेन्द्र सोमवार को घाट का निरीक्षण करने पहुंचे। उनके साथ सदर एसडीओ गौतम कुमार व नगर कोतवाल राघव दयाल भी थे। एसपी ने गंगा घाट जाकर स्थिति का अवलोकन किया। उनको एसडीओ ने तय रुट के बारे में बताया। कप्तान ने घाट के आसपास लगी दुकानों को हटाने की बात कही। सभी ठेले वालों को अभी से इसकी हिदायत दे दी गयी है। श्रावण मास प्रारंभ होते ही वे अपनी जगह बदल लें। इनकी वजह से अगर अव्यवस्था हुई तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना होगा। यह भी तय हुआ कि इस रास्ते पर उक्त तिथियों को किसी भी तरह के वाहन के परिचालन की अनुमति नहीं होगी।