बक्सर खबर : शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी सोमवार को पहली बार बक्सर पहुंचे। चरित्रवन स्थित रानी कोठी में उन्होंने पत्रकारों से साथ प्रेस वार्ता की। मंत्री ने कहा कि सरकार के सात निश्चय में शिक्षा शामिल है। इसे और भी दुरुश्त किया जाएगा। हमारी प्राथमिकता में यह शामिल है। इस विभाग को चुस्त कर देना है। सभी अयोग्य शिक्षक हटेंगे। इसके लिए सरकार कार्य कर रही है। जो लोग प्रशिक्षित नहीं हैं। उन्हें टीइटी की परीक्षा देनी होगी। अपनी सरकार का बखान करते हुए उन्होंने कहा कि हमने तत्काल टापर्स घोटाले में कार्रवाई की। गुजरात माडल की बात करने वाले ऐसे मामले में चुप रहे। पत्रकारों द्वारा केन्द्रीय विद्यालय के बारे में पूछे गए सवार पर उन्होंने कहा जल्द ही उसे जमीन मुहैया करायी जाएगी। प्रेस वार्ता में उनके साथ मौजूद रहे सदर विधायक संजय उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि जमीन आवंटन में एनओसी का मामला फंसा है। तुरंत ही कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी। उनके बक्सर आगमन पर कांग्रेस, जदयू, राजद के जिलाध्यक्ष भी उपस्थित रहे। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जगह-जगह अभिनंद भी किया गया।