‌‌‌आफत : कुत्तों ने किया काले हिरण का शिकार

0
1303

बक्सर खबर : काले हिरण के लिए बक्सर सुरक्षित क्षे़त्र है। बावजूद इसके इनकी सुरक्षा के लिए वन विभाग कोई पहल नहीं करता है। सोमवार को नया भोजपुर ओपी के चिलहरी गांव के पास ऐसी दुर्घटना हुई। काला हिरण बारिश के कारण बधार में फंस गया। इस बीच कुछ आवार कुत्ते वहां पहुंच गए। उन सभी ने मिलकर हमला बोल दिया। लहलुहान हुए हिरण पर आते-जाते बाइक सवारों की नजर गयी। उस भीड़ में एबीवीपी डुमरांव के छा़त्र नेता दीपक यादव भी शामिल थे। वे अपनी बाइक छोड़ खेत की तरफ दौड़े। कुत्तों को वहां से भगाया और हिरण को बचाया। इतना ही नहीं उन लोगों ने मिलकर जैसे-तैसे वन्य प्राणाी को डुमरांव थाना पहुंचाया। पुलिस को समझ में नहीं आ रहा था क्या किया जाए। यह युवक तो एक नयी समस्या ले आए। पर आपसी विमर्श के बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी। फिलहाल सूचना के अनुसार हिरण थाने में ही पड़ा हुआ है। वन विभाग का इंतजार किया जा रहा है। ताकि उसे अस्पताल पहुंचाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here