बक्सर खबर : अमन और चैन का त्योहार ईद गुरुवार को पूरे जिले में शान-शौकत के साथ मनायी गयी। सुबह से ही लोग एक दूसरे को बधाई देने में जुट गए थे। इस बीच नए-नए कपड़ों में तैयार होकर लोग विभिन्न मस्जिदों में उपर वाले को याद करने पहुंचे। तेरी रहमत है परवर दिगार, ऐसे ही नजर बनाए रखना, बलाओं से हमें महफूज रखना। इन दुआओं के साथ सभी रोजेदारों एवं अमन पसंद खुदा के बंदों ने उपर वाले को सजदा किया। सुबह सवा आठ बजे से जगह-जगह नमाज अदा करने का सिलसिला शुरु हुआ। जो प्रात: नौ बजे तक चला। इसके बाद शुरु हुआ मेहमान नवाजी का दौर। कहीं मिठाई, कहीं दावत तो कुछ ने बधाई से ही काम चला लिया। इस दौरान प्रशाासन ने पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी अदा की। अब तक की सूचना के अनुसार हर जगह शांति पूर्ण माहौल में नेक बंदों ने ईद मनायी।