बक्सर खबर : श्रावण मास प्रारंभ होने में महज सप्ताह भर की देरी है। जब जलभरी का कार्यक्रम प्रारंभ होता है। तो यहां के रामरेखा घाट और नाथ घाट पर जल लेने वालों की भारी भीड़ जमा होती है। ऐसे में सुरक्षा व साफ-सफाई के लिए प्रशासन ने गुरुवार को बैठक की। सदर एसडीओ गौतम कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में शांति समिति की बैठक बुलायी। इसमें शामिल सदस्यों ने आपसी सहमती के आधार पर घाटों पर साफ-सफाई और प्रकाश के इंतजाम के लिए चर्चा की। एसडीओ ने कहा कि दोनों घाटों पर एक-एक कंट्रोल रुम बनाया जाएगा। इन अस्थाई केन्द्रों पर अनुमंडल स्तरिय शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे। सदस्यों ने बताया कि यहां से तीन मार्ग ऐसे हैं। जिन पर जल लेकर रविवार की रात से लोगों का आना-जाना प्रारंभ हो जाएगा। इन मार्गों पर विशेष रात्रि गश्त की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा बक्सर-ब्रह्मपुर मार्ग पर जगह-जगह स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराने के लिए रेडक्रास से विमर्श किया गया। बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, नगर थाना प्रभारी, दिनेश जायसवाल, आदि लोग उपस्थित रहे।