बक्सर खबर : स्वतंत्रता दिवस समारोह जिले में पूरे उत्साह से मनाया गया। मुख्य समारोह किला मैदान में संपन्न हुआ। जहां जिलाधिकारी रमण कुमार ने ध्वज फहराया। मौके पर मौजूद सदर विधायक मुन्ना तिवारी, एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा, डीडीसी मोबीन अली अंसारी आदि ने तिरंगे को सलामी थी। इसके बाद डीएम व एसपी ने परेड की शलामी ली। इस क्रम में व्यवहार न्यायालय में जिला व सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मल्लीक ने ध्वज फहराया। अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ गौतम कुमार व पास में स्थित एसपी कार्यालय एवं पुलिस लाइन में कप्तान उपेन्द्र कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जिले के नाम दिए गए संदेश में जिलाधिकारी ने शराब से अपने भाषण की शुरुआत की। कड़ा कानून बना है। अभी तक 266 लोग जेले भेजे गए हैं। डुमरांव में इंजीनियरिंग व इटाढ़ी में पालटेकनिक कालेज खुलेगा। भ्रष्टाचार को चुनौती मानाते हुए उन्होंने सभी से बेहतर सहयोग की अपील की। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर ही उनका ध्यान रहा। पुलिस के कार्यों की चर्चा करते हुए त्वरीत कार्रवाई और विधि व्यवस्था की प्रशंसा की। भाषण के दौरान वे डुमरांव के शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को भी नहीं भुले।