बक्सर खबर : जिले के तीन पदाधिकारियों को डीएम ने स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया। यह सम्मान स्वच्छता अभियान के तहत प्रदान किया गया है। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि 12 अगस्त, स्वच्छता दिवस पर डीएम ने समाहरणालय का निरीक्षण किया था। सभी पदाधिकारियों के कार्यालय में वे गए। इस क्रम में सामान्य शाखा की अधिकारी कुमारी अनुपम सिंह का कक्ष सबसे अधिक साफ व व्यवस्थित पाया गया। दूसरे स्थान पर रहा आपूर्ति शाखा। एवं तृतीय स्थान पर राजस्व शाखा रहा। सोमवार को स्वतंत्रता दिवस पर नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में कुमारी अनुप को प्रथम, आपूर्ति पदाधिकारी शिशिर को द्वितीय एवं राजस्व पदाधिकारी सुनील को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसे इत्तेफाक कहें या पीएम की धमक। आज जिले में जीन तीन पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। वे सफाई एवं स्वच्छता के कारण। जो प्रधानमंत्री की पहल का हिस्सा है।
प्राधान मंत्री जी के स्वक्षता अभियान से कलक्टर साहब ही त्तेफ़ाक़ रखते हैं ?
ऐसा तो सब को सोचना चाहिये,
ये मानव मात्र का नैसर्गिक स्वभाव होता है अविनाश जी!
I proud of Buxar magistrate… He is a good officer for us.
thank a lot for your site it aids a great deal. http://www.unsigned.com/fans/mitali